दोस्तो आपका हमारे इस ब्लॉग मे स्वागत है ।
आज मे इस आर्टिकल मे आपको बताने जा रहा हूँ कि किस तरह से आप अपने ब्लॉग मे अपने फ़ेसबुक पेज को जोड़ सकते है ।
आप को पता होगा कि अगर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Wordpress पर बनाते है तो उसके लिये Wordpress पर बहूत से Plugin होते है जिनकी हेल्प से आप बड़ी ही आसानी से अपने फ़ेसबुक fan पेज को वेबसाइट मे Embed कर लेते है । लेकिन अगर आपने अपने अपना ब्लॉग Google के blogger पर बनाया है तो इसमे आपको कोई भी plugin नही मिलता है तो फ़ेसबुक पेज को blogger ब्लॉग मे जोड़ने के लिये हमे कूछ step follow करना होता है तो इससे जानने के लिय आप हमारा ये आर्टिकल्स को पूरा पढ़े ।
स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको अपने Faceook Page के url को copy करना है इसके लिये आपको अपनी facebook पेज पर जाना होगा और ऊपर दिये हुए URL Link को कॉपी कराना है |
स्टेप 2 :- अपने फेसबुक पेज की लिंक को कॉपी करने के बाद अब आपको अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में जोड़ने के लिए HTML Code को जनरेट करना होगा । इसके लिए आपको अपनी फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होने के बाद सर्च बॉक्स में एक लिंक टाइप करके सर्च करना है जैसा की नीचे फोटो में बताया गया है ।
आप इस लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर जा सकते है ।
Click Here To Get Html Code
स्टेप 3 :- अब इस पेज पर आने के बाद आपको पेज को स्क्रॉल करना है अर्थात पेज पे नीचे की ऒर जाना है तब आपको आपके पेज की सेटिंग्स देखने को मिल जाएँगी जैसे की फोटो में दिखाया गया है |
स्टेप 4 :- अब आपको HTML Code जनरेट करने के लिए Get Code की बटन पर क्लिक करना है ।
अब आपको Html Code जनरेट करने के लिए Get Code की बटन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप पर क्लिक करेंगे आपकी विंडो पर एक पॉपअप ओपन होगा जिसमे दो प्रकार के Html Code होंगे अब आपको इन कोड को अपने ब्लॉग में एम्बेड करना या जोड़ना है । जिससे आपके ब्लॉग पर भी फेसबुक पेज लाइक बटन शो हो जाएगी ।
स्टेप 5 :- अब आपको पहले वाले कोड को आपको अपने ब्लॉगर की Theme में इनस्टॉल करना होगा जिससे फेसबुक आपके ब्लॉग को Verify करेगा । इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के Theme मेनू पर क्लिक करना होगा फिर आपको Edit Html पर क्लिक करना होगा । जिससे आपके थीम की Codings दिखने लगेगी । फिर आपको Coding में कहीं पर भी एक क्लिक करना है ऒर फिर ctrl+F Sortcut Key प्रेस करना है जिससे सर्च बार ओपन होगी इसमें आपको <Body> Tag को सर्च करना है ऒर उस टैग के बाद से इस कोड को पेस्ट कर देना है और Save Theme पर क्लिक करना है ।
स्टेप 6 :- जैसे ही आप Save Theme पर क्लिक करेंगे आपको एक पार्सिंग एरर (error) आएगी |
इस एरर को दूर करने के लिए आपको कुछ कोड में बदलाव करना होगा । जिस भी लाइन में एरर आएगी वहाँ पर आपको & की जगह पर छोटे अक्षर में amp; लगाना है और & को कोडिंग्स में से हटा देना है जैसा की फोटो में दिखाया गया है फिर सेव कर देना है अब आपको एरर नहीं आएगी ।
अब आप अपने दूसरे कोड को ब्लॉग के लेआउट में जोड़ सकते है । जहाँ पर भी अब आप उस कोड को लगाएंगे वहां पर फेसबुक पेज शो होने लगेगा ।
इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आप को कोई समस्या हो तो आप कमेंट कर सकते है या फिर आप हमारी नीचे दी गयी ये वीडियो भी देख सकते है ।
आज मे इस आर्टिकल मे आपको बताने जा रहा हूँ कि किस तरह से आप अपने ब्लॉग मे अपने फ़ेसबुक पेज को जोड़ सकते है ।
आप को पता होगा कि अगर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Wordpress पर बनाते है तो उसके लिये Wordpress पर बहूत से Plugin होते है जिनकी हेल्प से आप बड़ी ही आसानी से अपने फ़ेसबुक fan पेज को वेबसाइट मे Embed कर लेते है । लेकिन अगर आपने अपने अपना ब्लॉग Google के blogger पर बनाया है तो इसमे आपको कोई भी plugin नही मिलता है तो फ़ेसबुक पेज को blogger ब्लॉग मे जोड़ने के लिये हमे कूछ step follow करना होता है तो इससे जानने के लिय आप हमारा ये आर्टिकल्स को पूरा पढ़े ।
स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको अपने Faceook Page के url को copy करना है इसके लिये आपको अपनी facebook पेज पर जाना होगा और ऊपर दिये हुए URL Link को कॉपी कराना है |
स्टेप 2 :- अपने फेसबुक पेज की लिंक को कॉपी करने के बाद अब आपको अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में जोड़ने के लिए HTML Code को जनरेट करना होगा । इसके लिए आपको अपनी फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होने के बाद सर्च बॉक्स में एक लिंक टाइप करके सर्च करना है जैसा की नीचे फोटो में बताया गया है ।
स्टेप 3 :- अब इस पेज पर आने के बाद आपको पेज को स्क्रॉल करना है अर्थात पेज पे नीचे की ऒर जाना है तब आपको आपके पेज की सेटिंग्स देखने को मिल जाएँगी जैसे की फोटो में दिखाया गया है |
स्टेप 4 :- अब आपको HTML Code जनरेट करने के लिए Get Code की बटन पर क्लिक करना है ।
अब आपको Html Code जनरेट करने के लिए Get Code की बटन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप पर क्लिक करेंगे आपकी विंडो पर एक पॉपअप ओपन होगा जिसमे दो प्रकार के Html Code होंगे अब आपको इन कोड को अपने ब्लॉग में एम्बेड करना या जोड़ना है । जिससे आपके ब्लॉग पर भी फेसबुक पेज लाइक बटन शो हो जाएगी ।
स्टेप 5 :- अब आपको पहले वाले कोड को आपको अपने ब्लॉगर की Theme में इनस्टॉल करना होगा जिससे फेसबुक आपके ब्लॉग को Verify करेगा । इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के Theme मेनू पर क्लिक करना होगा फिर आपको Edit Html पर क्लिक करना होगा । जिससे आपके थीम की Codings दिखने लगेगी । फिर आपको Coding में कहीं पर भी एक क्लिक करना है ऒर फिर ctrl+F Sortcut Key प्रेस करना है जिससे सर्च बार ओपन होगी इसमें आपको <Body> Tag को सर्च करना है ऒर उस टैग के बाद से इस कोड को पेस्ट कर देना है और Save Theme पर क्लिक करना है ।
स्टेप 6 :- जैसे ही आप Save Theme पर क्लिक करेंगे आपको एक पार्सिंग एरर (error) आएगी |
इस एरर को दूर करने के लिए आपको कुछ कोड में बदलाव करना होगा । जिस भी लाइन में एरर आएगी वहाँ पर आपको & की जगह पर छोटे अक्षर में amp; लगाना है और & को कोडिंग्स में से हटा देना है जैसा की फोटो में दिखाया गया है फिर सेव कर देना है अब आपको एरर नहीं आएगी ।
अब आप अपने दूसरे कोड को ब्लॉग के लेआउट में जोड़ सकते है । जहाँ पर भी अब आप उस कोड को लगाएंगे वहां पर फेसबुक पेज शो होने लगेगा ।
इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आप को कोई समस्या हो तो आप कमेंट कर सकते है या फिर आप हमारी नीचे दी गयी ये वीडियो भी देख सकते है ।
0 comments:
Post a Comment