रिलायंस जिओ के फ्री ऑफर के साथ टेलिकॉम मार्केट में आक्रामक एंट्री करने पर हलचल मच चुकी है। लेकिन अब भारत की सबसे बड़ी कंपनी एयटेल को पीछे छोडने के उसके सपने को झटका लग सकता है। क्योंकि टेलिकॉम मार्केट में चल रहे प्राइस वॉर के चलते अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कमर कस ली है। इसी के तहत आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन की इंडिया यूनिट के विलय की खबरें हैं। ऐसे में यदि ऐसा होता है तो इन दोनों कंपनियों के विलय से बनने वाली कंपनी के पास सबसे ज्यादा ग्राहक होंगे। इस वजह से एयरटेल और रिलायंस जिओ भी पीछे रह जाएंगी।
एयरटेल 23 करोड़ ग्राहक
एयरटेल के पास अभी 23 करोड़ ग्राहक है और इसके साथ ही देश में वह नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। रिलायंस जिओ के पास 7.2 करोड़ ग्राहक जुड चुके हैं। लेकिन वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद इनके पास कुल 39 करोड़ ग्राहक होंगे जो एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों की तुलना में बहुत अधिक होंगे। आपको बता दें कि टेलिकॉम मार्केट में ग्राहकों की संख्या के हिसाब से वोडाफोन दूसरे और आइडिया तीसरे नंबर की कंपनी है। ऐसे में रिलायंस जिओ की लगातार ग्रोथ और इन दोनों कंपनियों के विलय के बाद मौजूदा वक्त में टेलिकॉम मार्केट में नंबर वन कंपनी एयरटेल कंपनी तीसरे नंबर पर आ सकती है।
जिओ को लगेगा झटका
इसके अलावा रिलायंस जिओ के लिए भी एयरटेल की तुलना में इस विलय वली कंपनी को पीछे छो़ड़ कर नंबर 1 बन पाना मुश्किल होगा। क्योंकि आइडिया और वोडाफोन के विलय के बाद बनने वाली कंपनी के पास 40 फीसदी मार्केट शेयर होगा। एयरटेल के पास अभी टेलिकॉम मार्केट का 32 फीसदी हिस्सा है। खबर है कि इन दोनों कंपनियों के बीच विलय को लेकर कई राउंड की बातचीत हो चुकी है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से 23 जनवरी को जारी होने वाले आइडिया के तिमाही नतीजों की घोषणा को भी टाल दिया गया। ऐसे में आइडिया और वोडाफोन के विलय के बाद नई कंपनी आने से टेलिकॉम सेक्टर के मौजूदा आंकड़े पूरी तरह से बदल जाएंगे।
आगे बढ सकता है जिओ का फ्री आॅफर
ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नई कंपनी सामने आने से रिलायंस जिओ अपनी आक्रामक नीति अपनाते हुए फ्री और डिस्काउंट वाली स्कीम्स को आगे के लिए भी जारी रख सकती है। यदि रिलायंस जिओ के फ्री ऑफर्स जारी रहे तो इस विलय के बाद बनी नई कंपनी की तुलना में एयरटेल को बहुत अधिक नुकसान होगा।
0 comments:
Post a Comment