Hello Welcome In All Information Site. In This Site You Have Read Daily Tech News And Tech Videos. This Is A Technical Info Site Of TRTR You Can Find Here Daily Letest Tech News.

Pop It

Monday, 17 July 2017

NASA के अद्भुत SOFIA उपकरण ने Black Hole के पास ठंडे धूल के कणों की खोज की

लगभग सभी Galaxies के पास एक बेहद खतरनाक Black Hole होता है. वैसे तो ज्यादातर Galaxies के Black Hole उसके केंद्र में मौजूद रहते हैं और शांत बने रहते हैं, लेकिन वहीं कुछ ऐसे Black Hole भी मौजूद हैं जिनके अंदर अपार शक्ति होती है और वो अपनी Galaxy के बड़े-बड़े हिस्सों को निगल जाते हैं.

इन Black Holes को ‘Active Galactic Nuclei’ के नाम से जाना जाता है.
इन Black Holes के पास बहुत अधिक मात्रा में धूल के कण और ग्रह, उपग्रहों के टुकड़े घूमते रहते हैं. NASA के Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy (SOFIA) ने एक Active Galactic Nuclei के बारे में कुछ नई चीज खोज निकाली है.



Black Hole का घनत्व है ज्यादा बड़ा


जानकारी के अनुसार Black Hole के पास मिलने वाली Dust का घनत्व जितना सोचा गया था उससे कहीं ज्यादा निकला. हालांकि केंद्र की गोलाकार अाकृति अनुमान से 30 प्रतिशत छोटी निकली. Hole का ये केंद्र धूल के कणों से Infrared Frequencies का उत्सर्जन करता है. अब वैज्ञानिकों का मानना है कि इस विशेषतौर पर नजर रखने की जरूरत है और ये देखने की जरूरत है और ये देखने की जरूरत है कि इस hole से वही पुराने कण उत्सर्जित हो रहे हैं या कुछ नए पदार्थ उत्सर्जित हो रहे हैं.



Boeing 747SP Jet को Modify करके बनाया गया SOFIA को

वातावरण में पानी की मौजूदगी से ही Infrared Radiation होता है. लेकिन SOFIA जिसके ऊपर एक telescope लगा हुअा है, उसने वहां के वातावरण में 99% पानी के कणों की मौजूदगी का पता लगाया है. आपको बता दें SOFIA के उपकरणों को एक Boeing 747SP jet को Modify करके लगाया गया है.

Share:

0 comments:

Post a Comment

Pop It

Copyright © ALL INFORMATION | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com